पडि़याईन से साकेत मार्ग जगह-जगह गड्‌ढे,में तब्दील, जान जोखिम में डालकर चल रहे राहगीर*..... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, July 29, 2025

पडि़याईन से साकेत मार्ग जगह-जगह गड्‌ढे,में तब्दील, जान जोखिम में डालकर चल रहे राहगीर*..... देखिए खास खबर......

 पडि़याईन से साकेत मार्ग जगह-जगह गड्‌ढे,में तब्दील, जान जोखिम में डालकर चल रहे राहगीर........

CG. Right Times news..........

पथरिया - जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकेत की प्रधानमंत्री सड़के इन दिनों गुजरने वालों के लिए जोखिम भरी साबित हो रही हैं। किसी भी समय इस सड़क में दुर्घटना आम बात हो गई है। ऐसी नहीं कि उस पर आराम से चला जा सके। पडि़याईन से  मुंडादेवरी परसिया से होकर सकेत को जोड़ते हुए। NH 30 राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। जबकि इस मार्ग से स्कूली बच्चों सहित भारी वाहनों का एवं ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। यह रोड काफी व्यस्ततम रहता है। यह मार्ग लगभग 26 किलोमीटर की दूरी तय करता है। परंतु यह मार्ग 13 किलोमीटर तक PWD के अंदर आता है। जबकि बाकी का 13 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंदर आता है। परंतु बारिश के मौसम में इस सड़क से गुजरना बेहद ही मुश्किल होता है। 


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यदि बारिश के मौसम से पहले अगर यहां की बदहाल सड़कों को बनाने का काम करती तो यह हालत न होती। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क को बने 10 वर्षों से भी ज्यादा बने होने को है। लेकिन विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों के द्वारा एक बार भी मरम्मत का कार्य नहीं हुए हैं जिसके चलते यह सड़क बदतर होते जा रहे हैं। सड़कें इस कदर टूटी कि कई जगहों पर इन सड़कों पर गाड़ी चलाने से लोग बच रहे है। सबसे ज्यादा तो सकेत के आश्रित ग्राम कांनहरकांपा लगभग 3 किलोमीटर की सड़के ज्यादा खराब है। जिसमें आने जाने से लोग घबराते हैं।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि   रोड पर भारी भरकम लोड गाड़ी वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा है। पर सड़क की हालत ऐसी हो गई कि यहां सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते है। जबकि यही से परसिया में उद्योग पार्क बना है। अधिकतम क्षमता से ज्यादा ओवरलोड गाड़ियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है परंतु इस सड़कों को बनाने का काम बारिश के मौसम से पहले ही हो जाना चाहिए था। तब किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब तो बारिश का बहाना भी मिल गया है। बारिश में सड़कें बनेंगी नहीं। इसलिए पूरे बारिश के मौसम में लोगों को इन्हीं टूटी सड़कों से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उस पर चलने वाले कई दो पहिया वाहन चालक कई बार गिर चुके हैं। इस सड़क की हालत बेहद खराब है। इसको ठीक किया जाना चाहिए। रोजाना कोई न कोई इन पर गिरता है।


*ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि में क्या कहा*


ग्राम पंचायत सकेत के आश्रित ग्राम कांनहरकांपा सरपंच प्रतिनिधि अनित मनु ने बताया कि परसिया में औद्योगिक पार्क बना है उसमें काफी ज्यादा ओवरलोड गाड़ी का आना-जाना रहता है जिसके कारण रोड काफी ज्यादा खराब हो चुका है। इसको लेकर हमने सुशासन में आवेदन किए हैं परंतु कोई जवाब नहीं आया है। हमने पुरे रोड को तो नहीं बना सकते पर जो 3 किलोमीटर ज्यादा खराब है उसको हम पंचायत स्तर से गिट्टी और डस्ट से जगह-जगह गड्ढे हैं उसका मरम्मत किया जाएगा।

क्षेत्रीय बिल्हा विधायक धायक धरमलाल कौशिक ने कहा......


पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मै जब विधानसभा अध्यक्ष थे  तब पडि़याईन से सकेत और सकेत सल्फा तक स्वीकृति के लिए बात रखा था उसके बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसी भी सड़क में मरम्मत का काम नहीं किया अभी सल्फा से साकेत तक PWD विभाग को बनाने की मंजुरी दी गई है। उसके बाद सकेत से परसिया उद्योग पार्क होते हुए पडि़याईन तक प्रधानमंत्री के अंदर आता है उसको भी हम बहुत ही जल्द स्वीकृत कर बनाने का काम जल्द पूरा करेंगे।


Pages