राष्ट्रीय राजमार्ग NH.130 में सड़क किनारे बैठे 22 गौवंशो को अज्ञात वाहन चालक ने कुचला........
CG. Right Times news........
जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत साइबर सेल की जांच जारी*
पथरिया।सरगांव- गुरुवार के दिन जिले के ग्राम पंचायत किरना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक NH. 130 में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक भीषण और हृदयविदारक दुर्घटना हुई है सुबह जब तड़के तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 22 गौवंशो को बेरहमी से कुचल डाला (मिली जानकारी अनुसार) 22 गौवंशों को कुचल डाला, जिनमें 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही 04 अन्य गाये गंभीर रूप से घायल हो गये जिसको प्रशासनिक टीम के द्वारा उपचार के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घंटों तक घायल गौवंश सडक पर तड़पते रहे, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। यह दृश्य इतना भयावह था कि क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल बन गया।
*ग्रामीणों ने प्रशासन व ठेकेदार के ऊपर लगाए आरोप*
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने गौ रक्षकों व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व NH .130 पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में कई मवेशी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं।
उन्होंने शासन प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। कि सड़क किनारे बेसहारा पशुओं की मौजूदगी पर कोई भी प्रभावी और स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है सही रूप से गौशालाओं की समुचित व्यवस्था,न सड़क सुरक्षा संकेत, और न ही गति सीमा नियंत्रण,यंहा तक एन एच के कैमरे भी बंद पड़े हुए है। जिससे साफ पता चलता है कि सब कुछ सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है।
दोषियों पर कार्यवाही की मांग.......
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गौठान योजना’ का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नजर नहीं आता। आसपास के क्षेत्रों में सही रूप से कोई गौठान नजर नहीं आता, जबकि इसके नाम पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अजय शतरंज, थाना सरगांव टीआई संतोष शर्मा अपनी टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे जंहा उन्होंने स्थिति नियंत्रित करते हुए दोषियों पे कार्यवाही करने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही।
एनएच अधिकारी मानो आंखें मूंदे बैठे हुए हैं उन्हें दुर्घटनाओं से कोई लेना देना नहीं जगह-जगह उनके कैमरे बंद पड़े हुए हैं और न ही उनकी गाड़ियां रोड पर सुरक्षागत दृष्टिकोण को लेकर कहीं नजर आती है।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे-
बाजार चौक ग्राम किरना में वाहन दुर्घटना में 22 गौवंश पशुओं की मृत्यु की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर जी.एल.यादव, एसडीएम पथरिया अजय कुमार शतरंज, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर. एम. त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित प्रशासनिक एवं तकनीकी टीम मौके पर पहुँची। घायल पशुओं को तत्काल उपचार हेतु पशु चिकित्सकों की देखरेख में भेजा गया। वहीं मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर उन्हें सरगांव के समीप निर्धारित स्थल पर दफनाया गया। प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से दुर्घटनास्थल पर सड़क को शीघ्र साफ किया गया और यातायात व्यवस्था पुनः सामान्य कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है तथा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
*S.D.O.P. नवनीत पाटिल ने कहा*
NH 130 राष्ट्रीय राजमार्ग किरना में 22 गाये की सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली थी जिसको हमारे टीम के द्वारा मौके पर घटनास्थल पहुंच गया। जिसमें 22 में से 18 मौके पर ही दम तोड़ दिए थे। और बाकी 04 को चिकित्सकों के देखरेख में उपचार के लिए भेजा गया। साथ ही दोषियों पर साइबर सेल के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज के द्वारा जांच जारी है।