दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल.......
CG. Right Times news...........
पथरिया। थाना पथरिया अंतर्गत मुंगेली मार्ग स्थित ग्राम सिलतरा मोड़ के पास सोमवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे यह घटना दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मुंगेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान लीलाराम यादव निवासी ग्राम पिपरलोड, पोस्ट बावली, थाना सरगांव, तहसील पथरिया के रूप में हुई है। लीलाराम किसी काम से बाइक लेकर निकले थे, तभी सिलतरा मोड़ से थोड़ी दूरी पर उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव और क्षेत्र में शोक का माहौल है।


