सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली - पथरिया विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अमलडीहा के छात्र रोहन पाटले ने पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025-26 में सफलता प्राप्त की है। चयन सूची में उसका नाम आने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
यह परीक्षा मेधावी छात्रों के चयन हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें रोहन की सफलता से न केवल उसके परिवार, बल्कि स्कूल का भी गौरव बढ़ा है। संकुल केंद्र मुंडादेवरी अंतर्गत आने वाले इस विद्यालय के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री रमेश कुमार राजपूत, वरिष्ठ शिक्षक श्री रुपेन्द्र जोल्हे एवं श्री केशव पांडेय सहित पूरे शाला परिवार ने छात्र को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र और उसके पालक का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रधान पाठक श्री राजपूत ने जानकारी दी कि इससे पहले भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है, जैसे—आदिति पाटले और हेमंत निषाद का जवाहर नवोदय विद्यालय, मुरली सोनवानी, अंकित पाटले और गीतेश वर्मा का नवोदय, एवं भूपेन्द्र मरावी का एकलव्य विद्यालय में चयन हो चुका है।
विद्यालय द्वारा समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे प्रेरित होकर पूर्व छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे व्यापम, राज्य सेवा परीक्षा, नीट, रेलवे आदि की तैयारी में लगे हैं। शाला परिवार की ओर से रोहन पाटले को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।