बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री तोखन साहू जी के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन...
CG. Right Times news..........
मुंगेली - जिला महामंत्री महिला मोर्चा मुंगेली श्रीमती दीपिका चन्द्रशेखर कौशिक जी ने तोखन साहू को जीतने के लिए झोंकी ताकत बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सरगांव मंडल अंतर्गत शक्ति केन्द्र बावली के बुथ क्रमांक 72 बावली,73 बावली,74 मर्राकोना, 71 रमतला (खरसोला),76 पीपरलोड में रैली निकाल कर एवं महिला मतदाताओं से बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए निवेदन की।