शत-प्रतिशत मतदान,मुंगेली जिला का अभियान के तहत युवाओं ने विभिन्न गांवों में चलाया जागरूकता अभियान ..... देखिए खास खबर.….. - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, May 4, 2024

शत-प्रतिशत मतदान,मुंगेली जिला का अभियान के तहत युवाओं ने विभिन्न गांवों में चलाया जागरूकता अभियान ..... देखिए खास खबर.…..

शत - प्रतिशत मतदान मुंगेली जिला का अभियान के तहत युवाओं ने विभिन्न गांव में चलाया जागरूकता अभियान.....


CG. Right times news........

मुंगेली - लोकसभा निर्वाचन 7 मई को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार सामाजिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सहभागिता दिखा रहे हैं। मतदाता जागरूकता में स्वीप के तहत पथरिया क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत लमती, ग्राम पंचायत सोढ़ी (मराठी) और बेलखुरी में भी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के सचिव दौलत सिंह राजपूत द्वारा मतदाताओं को "शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिला का अभिमान" के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ ही 7 मई को पहले मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की गई।स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के स्वयंसेवक सुरेश कुमार राजपूत ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। लोकतंत्र के महापर्व में एक-एक वोट कीमती है। अपने वोट की महत्व को पहचाने। स्वयं मतदान करें और अपने परिवार के साथ आस-पड़ोस के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर नितेश राजपूत,सुरेंद्र राजपूत,प्रहलाद राजपूत, रामावतार राजपूत,पन्नालाल राजपूत,प्रीतम बंजारे,कुम्भज राजपूत और धर्मेन्द्र यादव के साथ अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।


Pages