चंदली में तीन दिवसीय सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का आयोजन.....*
*ज्योति प्रज्वलित गुरु गद्दी स्थापना एवं मेला प्रारंभ में पूजनीय जगतगुरु रुद्र कुमार होंगे शामिल*
*सतनाम धर्म ध्वज पालो चढ़ाने में पूजनीय युवराज गुरु खुशवंत साहेब के हाथों होंगे शुभ कार्य*
CG. Right times news..........
पथरिया - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पथरिया अंतर्गत ग्राम चंदली में मंदिर निर्माणकर्ता स्वर्गीय मंगलदास बघेल जी के अनुरूप तथा उनके पुत्रों व ग्राम वासियों तथा पथरिया व बिल्हा क्षेत्र के समाज की बुद्धिजीवी नागरिकों के द्वारा तीन दिवसीय सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सतनाम धर्म ग्रंथ प्रवचन राजमहंत पंडित मानदास आनंद के द्वारा किया जाएगा!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत जी ने बताया की 8 मई बुधवार के दिन पूर्व प्रभारी मंत्री परम पूजनीय जगतगुरु रुद्र कुमार जी के शाम 3:00 बजे आगमन होगा तथा गुरुजी के हाथों ज्योति प्रज्वलित गुरु गद्दी स्थापना एवं मेला प्रारंभ किया जाएगा साथ ही 10 लाख की लागत से मंगल भवन एवं रंगमंच का शिलान्यास करेंगे!
उसके पश्चात 9 मई गुरुवार के दिन कथा रसपान रात्रि पंडित गोवर्धन दास बघेल द्वारा सतनाम भजन का आयोजन किया जाएगा ! साथ ही शाम 3:00 बजे से मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार घृतलहरे जी के द्वारा समाज को अपने उद्बोधन से संबोधित करेंगे।
इसके साथ 10 मई शुक्रवार के दिन प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना एवं आरंग विधायक पूजनीय श्री युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय सतनाम पूजनीय श्री युवराज गुरु सौरभ साहेब जी शाम 3:00 बजे शिरकत करेंगे तथा शुभ कार्य को गुरु जी के हाथों श्वेतखाम में पालो चढ़ाया जाएगा इसके तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष सतनामी समाज सामाजिक संगठन विधानसभा क्षेत्र बिल्हा श्री के.डी.बंदे जी के द्वारा समाज को संबोधन एवं मेले का समापन करेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता स्व. मंगलदास बघेल के पुत्र मान कुमार बघेल व द्वितीय पुत्र सरपंच दिनादास बघेल एवं सह. परिवार एवं ग्राम वासी भंडारी छड़ीदार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उज्जैन सतनामी घसियाराम घृतलहरे सबलदास डहरिया बैसाखू महिलांगे निर्मल दिवाकर बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष राधिका जितेंद्र जोगी मिश्रा गांधी बंजारे उपाध्यक्ष सतनामी समाज बिल्हा उत्तम शांडिल्य जी प्रवक्ता एवं पूर्व सरपंच बोड़सरा विनोद दिवाकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिल्हा एन.पी सांडे जी पूर्व प्रधान पाठक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीता डहरिया सरपंच संतोष घृतलहरे सरपंच प्रेम पतले जितेंद्र कुर्रे धनेश्वर टंडन नारायण गेंदले लक्ष्मी नारायण जोशी लक्ष्मी सुशील सतनामी माखन बंजारे धर्मेंद्र टंडन ओमप्रकाश बघेल मोहन लहरिया धनेश्वर घृतलहरे घासीदास जोशी नारायण कुर्रे एवं समस्त सतनामी समाज एवं सामाजिक संगठन कार्यकर्ता का योगदान रहेगा।