आम आदमी पार्टी जिला मुंगेली द्वारा एक नया पहल ... सूरज अनंत
मुंगेली _ आम आदमी पार्टी मुंगेली जिला के कार्यकर्ताओ द्वारा एक नया सोच के कारण विभिन्न गांवों में जैसे बैजना, तोताकापा , फुलवारी, पदमपुर , नट मोहल्ला, सोनपुरी, गितपुरी, बरछा, भावरकछार , अमलडीहा, पेंड्री जरेली आदि गांवों में जाकर गरीब जरूरतमंद बच्चों को दिपावली की शुभकामनाओं के साथ सभी को कपड़ा वितरण किया गया। जिससे बच्चों के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिला साथ ही साथ बच्चों के परिजनों माता पिता को अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ , रोजगार जैसे मूलभूत सुविधाएं के लिए इस बार दिल्ली मॉडल को छत्तीसगढ़ में लाने तथा ईमानदार सरकार बनाने के लिए एक मौका केजरीवाल को देने के लिए कहा गया जिससे सभी को समान अधिकार मिल सकें ।
सूरज अनंत ने _सभी बच्चों को दिपावली की गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए बच्चो को पढ़ने , लिखने तथा भविष्य में खूब आगे बढ़ने की सलाह दिया साथ में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । और दिपावली की इस पावन पर्व पर किसी की घर में अंधेरा न हों उसके लिए एक दूसरे का सहारा बनने की अपील करते हुए मुंगेली जिला के सभी लोगों को दिपावली की शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया।
एक अच्छी सोच से ही देश आगे बढ़ सकता है इस कारण मुंगेली जिला के कुछ साथियों दानकर्ता _ महेन्द्र लहरें , सूरज अनंत , अविनाश जायसवाल , परमानन्द साहू, गोकुल यादव, राम कुमार गंधर्व, नरेश साहू के अथक प्रयास से इस कार्यक्रम को सफल बनाया । और सभी लोगों से अपने आस पास में किसी भी परेशानी में हैं उसकी मदद करने तथा उसकी चेहरे की मुस्कुराहट का कारण बनने व आपके एक प्रयास से किसी का घर में भी उजाला हो सकता है कोशिश करके देखिए अच्छा लगेगा । एक नई दिशा के साथ व्यवस्था परिवर्तन की ओर इस बार छत्तिसगढ में आप की सरकार बनाने के आम आदमी पार्टी का समर्थन करें ।