ट्रांसफार्मर बिजली की समस्या को लेकर सहायक कनिष्ठ यंत्री कार्यालय को ग्रामीणों ने घेरा.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, October 17, 2022

ट्रांसफार्मर बिजली की समस्या को लेकर सहायक कनिष्ठ यंत्री कार्यालय को ग्रामीणों ने घेरा.... देखिए खास खबर

 रिपोर्ट मनोज कुर्रे कोटा



तखतपुर -ट्रांसफार्मर बिजली की समस्या को लेकर सहायक कनिष्ठ यंत्री कार्यालय को ग्रामीणों ने घेरा - जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव- बिहारी सिंह टोडर और ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच सूरज कोशले के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सहायक कनिष्ठ यंत्री विद्युत कार्यालय सकरी का घेराव कर दिया।

 तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खजुरी में लगभग आठ दिन से बिजली बंद हो गई है, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीणों को बहुत ही परिशानियो का सामना करना पड रहा है,जिसके संबंध कुछ महीने पहले से ही सकरी विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने जानकारी दी थी, किं ट्रांसफार्मर ठीक से लोडिंग नही ले रहा है, बिजली बार बार बंद हो रहा है कम फेस में चल रही है, जिसके कारण ग्रामीणों को बहुत ही परेशानी हो रही है, आठ दिन पहले फ्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया,किंतु विद्युत विभाग सकरी के अधिकारियों ने  जानकारी देने पर भी तत्काल हल नहीं निकली जिसके कारण दिनाँक 17-10-2022 को आज ग्रामीण विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ यंत्री  कार्यालय सकरी में  आज बड़ी संख्या में पहुंच कर कार्यालय का घेराव किए और विद्युत विभाग सकरी के अधिकारी, हीरा लहरी जी, कवर जी से आज ही फ्रांसफार्मर लगाने के मांग किए अधिकारियों ने कल लगाने के आश्वासन दिया है,तब जाकर ग्रामीण वापस अपने घर  की ओर निकले , इस अवसर पर मुख्य रूप से, बिहारी सिंह टोडर- जिला सचिव -  (कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर) ग्राम पंचायत खजुरी सरपंच सूरज कोसले,  श्रवण मारावी, तिहारू मरावी,  ,प्रमोद मेलू, रामधीन,कमल विरेंद,राजू, घनश्याम, भूनेश, सुखेन्द, बलदेव, दीपक सिया  अघनु गोड, ओमप्रकाश,दीपक छेदाम,परदेशी मरावी, मनहरन नेताम,रामदीन,मुनि ध्रुव,राजकुमार राहुल छेदाम बाहोरिक,नेतराम, सुखेन् यादव सहित  बड़ी संख्या में ग्रामवासी  उपस्थित थे।


Pages