मनपहरी कोटा अपनी परम्परा को सहेजना हमारा कर्तव्य.. अरुण सिंह चौहान.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, October 20, 2022

मनपहरी कोटा अपनी परम्परा को सहेजना हमारा कर्तव्य.. अरुण सिंह चौहान.... देखिए खास खबर

 संवाददाता मनोज कुर्रे  कोटा


कोटा - छतीसगढ़ सरकार के द्वारा राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के माध्यम से प्रदेश मे छतीसगढ़ के पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है अब यह प्रतियोगिता जोन स्तरीय मे पंहुच गया है जिसकी समापन मनपहरी के हाई स्कूल मैदान मे जिलापंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के द्वारा किया गया

जिलापंचायत अध्यक्ष चौहान ने कहा की छतीसगढ़ के पारम्परिक खेल भौरा गिल्ली डंडा पिट्ठूल फुगड़ी कबड्डी से नई पीढ़ी दूर होते जा रही थी और आधुनिकता के युग मे आज के बच्चे सिर्फ मोबाइल तक सीमित हो रहे थे जिसे पुनर्जीवित करते हुए गांव गांव मे फिर से बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है एवं 

छतीसगढ़ की विरासत को हमें भावी पीढ़ी को सौंपना ही हमारा कर्तव्य है।

जोन स्तरीय प्रतियोगिता मे 07 पंचायत से चुने हुए खिलाडी  फिर ब्लॉक में जाकर खेलेंगे और  जिला होते हुए प्रदेश स्तर मे इसका आयोजन किया जायेगा


संतोष बघेल- ने मंच से भूपेश बघेल जी को छतीसगढ़ की लोककला संस्कृति और परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी

कार्यक्रम मे राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं काफ़ी संख्या मे खिलाडी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Pages