सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया - विकाशखण्ड के ग्राम भटगांव में शुक्रवार को सतनामी समाज के लोगो द्वारा अपने ग्राम में जयंती के आयोजन रखा गया । जिसमें गुरु घासीदास बाबा के दिये गए संदेशों पर अमल करने पर ज़ोर दिया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और लोरमी छाया विधायक सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी और जिला पंचायत सभपाति वशिउल्ला खान उपस्थित रहे । बाबा घासीदास जी के छायाचित्र और जैतखाम की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की ।
उपस्थित अतिथियो ने अपने अपने मद से ग्राम भटगांव में विकास कार्यो की घोषणा करते हुए बाबा के आदर्शों का पालन करने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू चंद्राकर ने 5 लाख की लागत से गुरुद्वारा परिसर में समतलीकरण करने की घोषणा करते हुए गुरु बाबा घासीदास जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज को नशा पान से दूर रहने और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया।
जिला पंचायत सभापति और क्षेत्रीय जिला सदस्य वशिउल्ला खान ने कहा कि बाबा का संदेश आज भी प्रासांगिक है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्न समाजों को एक माला में पिरोने का कार्य किया। वशिउल्ला खान ने ग्राम में जयंती उत्सव पर 4 लाख रुपये की लागत का सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा की। वही अतिथि के रुप में मंचासीन जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी 3 लाख का सामुदायिक सुलभ शौचलय निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि
सत्य ही मानव का असली आभूषण है। सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारने और नारी सम्मान एव जीव जंतुओं से प्रेम करने की बात कही।
इस अवसर पर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्मल दिवाकर, बी एस पात्रे, दिनेश डहरिया, अजय जडेजा, जलेश निषाद, शेखर बघेल ,जलेश डहरिया ,भटगांव सरपंच समेत कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।