ग्राम पंचायत मर्राकोना में सर्व सहमति से बनाएं पंच और सरपंच निर्विरोध...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking

aaaaa

Tuesday, February 11, 2025

demo-image

ग्राम पंचायत मर्राकोना में सर्व सहमति से बनाएं पंच और सरपंच निर्विरोध...... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 


इस गांव के ग्राम पंचायत में नहीं होगा मतदान पंच सरपंच हुए निर्विरोध


IMG_20250211_212024


मुंगेली - जिले के जनपद पंचायत पथरिया में 96 ग्राम पंचायत है जिसमें 95 ग्राम पंचायत में त्रिस्तरी चुनाव का मतदान तो होगा। तथा पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मर्राकोना में लोकतांत्रिक जागरूकता और ग्रामीण एकता की मिसाल पेश करते हुए। ग्राम पंचायत के लोगों ने सर्व सहमति से सरपंच और सभी 10 वार्ड के पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। विकास और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ग्राम के लोगों ने आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन को अपनाया। जिससे चुनावी खर्च और आपसी मतभेद से बचा जा सके।


ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच के पद पर रामचरण ध्रुव को प्रधान के लिए सर्व सहमति से निर्विरोध सरपंच चुना गया। तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम के विकास के लिए सरकार से हर जन कल्याणकारी योजना तथा मिलने वाली राशि को गांव के स्मार्ट योजना के तहत स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा।


ग्राम पंचायत के सभी 10 वार्डों में पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें वार्ड क्रमांक 1 हरीलाल वर्मा 2 गोमती बाई 3 गौरी बाई 4 प्रेमलाल कौशिक 5 रितु वर्मा 6 नारायण कुर्रे 7 झूलमती जोशी 8 सुरेखा जोशी 9 शैलेंद्र जोशी 10 जुलेखा निषाद सहित सभी निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए। ग्राम के सभी नवनिर्वाचित सरपंच पंच की प्रक्रिया पूरा होने के बाद पथरिया रिटर्निंग ऑफिसर छाया अग्रवाल एवं मुख्य कार्यकाल अधिकारी के द्वारा सोमवार के दिन निर्विरोध सरपंच पंच को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दिए। उसके बाद ग्राम में खुशी का माहौल देखने को मिला ग्रामीणों का मानना है कि यह कदम पंचायत में पारदर्शिता और समरसता को बढ़ावा देगा जिससे गांव का तेजी से विकास होगा यह ग्राम पंचायत अन्य पंचायत के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सकता है। जहां विकास और सहयोग की प्राथमिकता देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सहज और सौहार्द पूर्ण बनाया जा सके।


पथरिया जनपद सीईओ प्रदीप प्रधान ने सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव में इस तरह से गांव में आपसी सहमति बनाना अच्छी बात है और चुनाव में होने वाले खर्च और प्रलोभन जैसे स्थिति से बचा जा सके।

Pages