32 वर्षीय युवक को सगे भाई ने सिर पे पत्थर मारकर की हत्या गांव में पसरा मातम*... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, July 1, 2025

32 वर्षीय युवक को सगे भाई ने सिर पे पत्थर मारकर की हत्या गांव में पसरा मातम*... देखिए खास खबर......

32 वर्षीय युवक को सगे भाई ने सिर पे पत्थर मारकर की हत्या गांव में पसरा मातम........


आरोपी दुर्गेश राजपूत को पथरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार ...


CG. Right Times news..........

पथरिया - थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव है जहां मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहाँ एक 32 वर्षीय युवक  मृतक उमेश राजपूत पिता शोभाराम राजपूत निवासी ग्राम घुठेली का रहने वाला था जिसको उसके ही सगे भाई ने सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे गांव एवं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पथरिया थाना मे  मृतक के छोटे भाई ने सूचना दी की घर मे मेरे बड़े भाई का शव  खून से लतपत पड़ा हुआ है

। सुचना पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंची  और शव को कब्जे मे लेकर जांच की प्रक्रिया शक्ति से शुरू की गई।

हत्या की घटना को देखते हुए  पुलिस द्वारा तत्काल डाकस्वाइड एंव फॉरेनसिक टीम को सूचना दी गई। जहां  डाकस्वाड एवं फॉरेंसिक टीम ने घुटेली घटना स्थल पहुंची। और विभिन्न चीजों का सेम्पल लिया गया और जाँच की प्रक्रिया को शुरू की गई। 

वही इस मामले को पुलिस द्वारा  पूछताछ करने पर बताया की हत्यारा  आरोपी छोटे भाई दुर्गेश राजपूत ने जांच के दौरान बताया की पूर्व रात सोमवार के दिन  मृतक घर मे अकेले था। हम लोग पति पत्नी  बहन की इलाज के लिए पथरिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र  गए थे। सुबह घर गया तो बड़े भाई का शव घर मे पड़ा हुआ था जिसकी सुचना में पथरिया थाने मे दी। 


जिसकी जाँच मे पुलिस ने प्रारंभ से ही दुर्गेश एंव परिवार के सदस्यों पर संदेह था। जिसे उन्होंने परिजनों से कड़ी पूछताछ करने पर भी पुख्ता बयान सामने नहीं आया । जिससे पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया और अंतिम समय में पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।


 पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर करने पर पता चला कि  मृतक द्वारा आए दिन घर के मां-बाप के साथ मारपीट करता था साथी कुछ दिन पूर्व घर के चांदी के गहने को बेच दिया गया । जिसे माँ तंग आकर अपने मायके ग्राम कलार जेवरा चली गई थी।  जिससे आरोपी परेशान होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी सोमवार के दिन रात  लगभग 9 बजे हॉस्पिटल पथरिया से निकलकर अपने घर घुठेली पहुंचे जहाँ भाई से विवाद होने पर रात मे ही घर मे पड़े पत्थर से मृतक के सिर पर कुचलकर हत्या कर दी। साथ ही आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वापस हॉस्पिटल पथरिया आ गया

पुलिस ने मामले अपराध दर्ज कर शव को पीएम कराने के बाद शव को गांव के सरपंच एवं परिजन को सौंप दिया। वही-आरोपी के खिलाफ  हत्या की धारा के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

ज्ञात हो की मृतक की पत्नी पति से तंग आकर अपने सात वर्षीय पुत्री के साथ बिलासपुर मे रहकर अपनी जीवन यापन कर रही है।


थाना प्रभारी पथरिया - रघुवीर सिंह चंद्रा

हत्या की घटना सुचना मिलने और स्थल के जाँच के दौरान पारिवारिक विवाद के संदेह के आधार पर जाँच प्रारंभ की एंव सबूत जुटाये जिस पर हम अपराधी तक पहुंच पाए। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।






Pages