135 लीटर देशी मदिरा प्लेन (मध्यप्रदेश) 01 वाहन जप्त आरोपी को भेजा गया जेल..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, February 18, 2025

135 लीटर देशी मदिरा प्लेन (मध्यप्रदेश) 01 वाहन जप्त आरोपी को भेजा गया जेल..... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 


 आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा मुंगेली के ग्राम राम्हेपुर में छापेमार कार्यवाही, 135 लीटर देशी मदिरा प्लेन (मध्यप्रदेश) 01 वाहन जप्त आरोपी जेल दाखिल



मुंगेली - जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, श्री राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, श्री राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.02.2025 दिन सोमवार को ग्राम राम्हेपुर मुख्य नहर के समीप, चौकी चिल्फी, थाना लोरमी आबकारी वृत्त लोरमी में 135 लीटर देशी मदिरा प्लेन (मध्यप्रदेश) एवं 01 वाहन सुजुकी अल्टो 800 जप्तकर आरोपी हितकर सिंह एवं चन्द्रकुमार धुर्वे, साकिन चांडा दादररोला के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34(2), 36 एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।


उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त लोरमी प्रभारी श्री जयसिंह मरकाम आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी श्रीमती उम्मी रूमा, एवं आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी श्री विशेन चंद्रवंशी अन्य आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, लक्ष्मी प्रसाद खांडे, हरिचरण खूंटे, राजेश कुमार पटेल, जयेंद्र नंदागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।


Pages