देश के लिए जो मिटे,वो अमर हो जाते हैं:- सुरेश कुमार राजपूत.... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking

aaaaa

Friday, February 14, 2025

demo-image

देश के लिए जो मिटे,वो अमर हो जाते हैं:- सुरेश कुमार राजपूत.... देखिए खास खबर......

देश के लिए जो मिटे,वो अमर हो जाते हैं:- सुरेश कुमार राजपूत...............

IMG-20250214-WA0064

CG. Right Times news.........

पथरिया - पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शौर्य व बलिदान को सादर नमन व भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार राजपूत ने बताया कि 14 फरवरी, 2019 वह तारीख हैं जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। पुलवामा आतंकी हमले को भले ही 6 साल बीत गए हों। लेकिन इसकी कसक और दर्द आज भी लोगों के जहन में ताजा है।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इसी दरमियां अवंतीपोरा के गोरीपोरा के पास पर एक वाहन काफिले में शामिल बसों के बिल्कुल किनारे से होकर गुजर रहा था।सैन्य जवान कार सवार को बार-बार काफिले से दूर रहने के लिए कह रहे थे। लेकिन कार सवार इस एनाउंटमेंट को नजरअंदाज कर रहा था। जवान कुछ समझ पाते, इतने में कार ने काफिले में शामिल बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए।इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व को झकझोर दिया था।उनकी ये अमर बलिदान हम सभी देशवासियों के लिए युगों युगों तक प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

Pages