द्वितीय चरण अंतर्गत 20 फरवरी को लोरमी जनपद क्षेत्र में होगा मतदान, तैयारी पूरी...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, February 19, 2025

द्वितीय चरण अंतर्गत 20 फरवरी को लोरमी जनपद क्षेत्र में होगा मतदान, तैयारी पूरी...... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025



02 लाख 26 हजार 899 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग


शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सारधा लोरमी से दलों को मतदान सामाग्री का वितरण कर केन्द्र के लिए किया गया रवाना



मुंगेली // राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए विकासखण्ड लोरमी क्षेत्र में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों में पेयजल, छाया, बिजली सहित तमाम व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया 20 फरवरी को प्रातः 07 बजे से शुरू होगा। मतदान दलों को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सारधा लोरमी में मतदान सामाग्री का वितरण कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने दलों को किए जा रहे मतदान सामाग्री वितरण का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।


      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 147 ग्राम पंचायत के लिए 439 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 24 सेक्टर अधिकारियों तथा रिजर्व सहित 527 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए 92 रूट बनाए गए हैं। द्वितीय चरण के चुनाव में 01 लाख 14 हजार 605 पुरूष मतदाता, 01 लाख 11 हजार 924 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग सहित कुल 02 लाख 26 हजार 899 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत के 05 सीटों के लिए 27 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 25 सीटों के लिए 119 प्रत्याशी, सरपंच के 135 सीटों के लिए 619 प्रत्याशी और पंच के 1358 सीटों के लिए 3163 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। 


Pages