बिजली दर वृद्धि, अघोषित बिजली कटौतीऔर स्मार्ट मीटर में खामी से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त -आम आदमी पार्टी*..... देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, July 3, 2025

बिजली दर वृद्धि, अघोषित बिजली कटौतीऔर स्मार्ट मीटर में खामी से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त -आम आदमी पार्टी*..... देखिए खास खबर.....

बिजली दर वृद्धि, अघोषित बिजली कटौतीऔर स्मार्ट मीटर में खामी से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त -आम आदमी पार्टी......


आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि विरोध में  बिजली कार्यालय का किया घेराव.......


CG. Right Times news..........

दुर्ग , - आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने जुलाई से बिजली दर में वृद्धि, 

असमय हो रही अघोषित कटौती और स्मार्ट मीटर की खामी पर कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नज़र अंदाज कर रही है जबकि सरकार के इन फैसलों और गैर जिम्मेदाराना रवैये से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जनता को हो रही इन परेशानियों पर 3 जुलाई 2025 को राज्यव्यापी बिजली कार्यालय का विशाल घेराव कर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ के हर जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा आम जनता को बिजली सम्बंधित हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार के फैसले और अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ विशाल घेराव कर प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण,यही वजह है कि देश के 5 ऐसे प्रदेश जो बिजली देश भर के राज्य को बेचते हैं उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है I 


प्रदेश संगठन मंत्री , दुर्ग संभाग प्रभारी संजित विश्वकर्मा  ने कहा कि सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए, आपने 4 कंपनी बनाई है जिसमें हर कंपनी में अधिकारी और कर्मचारी हैं, अगर 1 कंपनी होती तो अतिरिक्त 3 कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी के वेतन और खर्चो की बचत होती। आप विद्युत कंपनियों के खर्चे कम नहीं कर रहे जिसकी भरपाई छत्तीसगढ़ की जनता से बिजली दर में बढाकर की जा रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं। विगत कुछ माह पूर्व ही सरकार ने कमर्शियल का रेट बढ़ाया था जिसे व्यापारियों ने अपने सामान का रेट बढ़ाकार जनता से ही वसूला जा रहा है। विधुत कंपनिया छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रहे हैं और अपने खास को निजी फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

आप नेता देविंदर सिंह भाटिया  ने कहा कि अभी हाल ही में 1000 मेगावाट की बिजली का अनुबंध MoU छत्तीसगढ़ प्रदेश ने तेलंगाना से भी किया है I  फिर भी, नियामक आयोग द्वारा "घाटे" का हवाला देकर दरों में वृद्धि करना तर्कसंगत नहीं प्रतीत होता , बल्कि भ्रष्टाचार का अंदेशा भी प्रतीत होता है । जिस प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए उस प्रदेश के नागरिकों को अब सबसे महंगी बिजली मिलनी जा रही I 

दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को बिजली दर वृद्धि के फैसले को वापस लेना चाहिए और प्रदेश के उपभोक्ताओ  को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी कदम उठाये, यही छत्तीसगढ के विकास का सार्थक मूल हैं और जो स्मार्ट मीटर मीटर लगाये जा रहें हैं उन मीटरों में बहुत ज्यादा खामी है जिस कारण हर माह बिजली बिल ज्यादा आ रहा है।


  दुर्ग लोकसभा महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी , पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय रामटेके , दुर्ग शहर जिला संगठन मंत्री दिवाकर ठाकुर , दुर्ग शहर संगठन मंत्री रवि साहू, दुर्ग जिला वरिष्ठ सदस्य एवं वार्ड अध्यक्ष अविनाश गायकवाड  शिवा रायडु ने  कहा कि राज्य सरकार को तुरंत ही बढ़ी हुई बिजली दर  को वापिस लेना चाहिएअसमय बिजली कटौती नहीं करना चाहिए और जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहें हैं उनकी गुणवत्ता को सही चेक कर ही मीटर लगाना चाहिए।


आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली दर वृद्धि इसमें कटौती और स्मार्ट मीटर के खिलाफ जिले के बिजली कार्यालय में किए गए घेराव प्रदर्शन में  प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव देविन्दर सिंह भाटिया, देव नारायण भारद्वाज,जिला महासचिव  दिवाकर सिंग  ठाकुर,  जिला संगठन मंत्री रवि साहू,बेमेतरा जिला महा सचिव   डॉ डुमेश्वर देवांगन, राजेश टंडन,  जितेंद्र कोशले , अजय रामटेके, शिवा रायडू, जसपाल सिंह, आभास लोनहरे, रमेश विभार, सुषमा  गायकवाड़, मोहसिन अहमद, परस राम सोनी, बलदेव साहू, शंकर ठाकुर, मोंटी ध्रुव, अभिषेक गायकवाड़,  दिनेश यादव, कार्तिक सोनी,  अविनाश गायकवाड़, धर्मेन्द्र चौधरी , राजकुमार वर्मा , बबीता निषाद, लक्ष्मी बाई ,देविका बाई, गंगाबाई, द्रौपदी बाई , ऋषि बाई, चमेली बाई, बीराधा देवी, बुंदिया बाई, अजय   नागें,जमुना बाई, पूनम दिवान,जोहत्तरीन भाई,छवी बाई, मोहम्मद जमीर  , गरिमा ठाकुर, मोहन ठाकुर कृष्णनाग, वेद भारती, हरित दंडी राकेशदीप बिरजू बड़ा अजय नाग राजकुमार कौशल राजपूत शंकर ठाकुर, कृष्ण ठाकुर उमेश कुमार जम्मू क्लास मनोहर सेन ओम शंकर विश्वकर्मा रमेश कुमार गणेश सेन लाला लक्ष्मी नारायण यादव ओम कृष्ण ईश्वर ठाकुर अरुण कुमार कृष्ण महानंद निरंजन आदिल कृष्ण दरिया ऋषि कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल  रहे I


Pages