सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया - विकाशखण्ड के समीपस्थ ग्राम अमलडीहा में बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।
अतिथियो ने गुरु गद्दी और जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की और सामाजिक भाई बहनों द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजेन्द्र शुक्ला ने बाबा गुरु घासीदास सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया वहीं उन्होंने समाज में एकरूपता और अखंडता बनाए रखने पर जोर दिया उन्होंने समाज में बाबा अंबेडकर की भूमिका पर भी प्रकाश डालते हुए , उनका स्मरण किया ।
सामाजिक लोगो द्वारा पंथी की प्रस्तुति पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पंथी के जो गाने हैं उनके शब्दों को देखें, उन शब्दों को समझें तो उन शब्दों में बहुत बड़ी गहराई है। पंथी नृत्य और गान के बिना जयंती का कार्यक्रम अधूरा रहता है।
इस अवसर पर जिला सदस्य सभापति अंबालिका साहू जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नेतराम साहू, व ग्रामीण जनप्रतिनिधि, सामाजिक बंधु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।