अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 23 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, October 11, 2021

अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 23 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित..... देखिए खास खबर


अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 23 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित 


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट

मुंगेली //  छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के शालेय खिलाड़ियों हेतु जिले में एक नवीन अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर प्रारंभ किया गया है। इस क्रीड़ा परिसर में जिले में नियुक्त प्रशिक्षको एवं व्यायाम अनुदेशको द्वारा कोच के सहयोग से प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रीड़ा परिसर में एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीवल एवं तीरंदाजी विधा में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है। क्रीड़ा परिसर में चयन हेतु माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों जिनका उम्र जुलाई 2021 को 12 से 14 वर्ष के मध्य हो, अनुसूचित जाति वर्ग के शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं क्षमतावान बालक विद्यार्थी पात्र होगें। क्रीड़ा परिसर में चयन हेतु 10 बैटरी ऑफ टेस्ट के आधार पर 50 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, पुशप सिटअप, अपर बाडी बेंडिग, गतिशील स्फूर्ति, परीक्षण, स्टैडिंग जम्प, उछाल परीक्षण एवं शटल रेस आदि का परीक्षण किया जाएगा। चयन स्पर्धा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 अंक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को बोनस दिए जाएंगे। चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से एक वर्ष अनुत्तीर्ण छात्र भी प्रेवश हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र में पिछली कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए आवेदन पत्र 23 अक्टूबर तक अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर मुंगेली अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली में जमा किए जा सकते है। चयन परीक्षा 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में रिक्त सीट के लिए शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयनित छात्रों का निर्धारित तिथि में चिकित्सीय परीक्षण कराकर उन्हें क्रीड़ा परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। क्रीड़ा परिसर में प्रवेशित छात्रों को भोजन, पौष्टिक आहार तथा आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी एवं प्रति वर्ष 01 ट्रैक सूट, 01 जोड़ी जूता, 02 जोड़ी मोजा, 02 टी-शर्ट, 02 नेकर एवं 01 सेट शालेय गणवेश शासन द्वारा प्रदान किए जाएंगे। चयनित छात्र कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत् रहते तक इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेशित रहेंगे। क्रीड़ा परिसर के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, मुंगेली शिल्पा साय होगी।  


Pages