कलेक्टर ने दिये बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, October 11, 2021

कलेक्टर ने दिये बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश .... देखिए खास खबर


कलेक्टर ने दिये बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश 



जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट


मुंगेली //   कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर वसंत ने बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कोविड-19 से मृत माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके बच्चो को महतारी दुलार योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने (किशोर न्याय बालको की देख रेख एवं संरक्षण अधिनियम के तहत) संचालित बाल देख रेख संस्था बालगृह में निवासरत् बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने बालगृह में निवासरत् सभी बच्चो को अधिनियम के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने पाॅक्सो पीड़ित बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने के्रडल बेबी रिसेप्शन सेंटर (पालना केंद्र) के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप के्रडल बेबी रिसेप्शन सेंटर (पालना केंद्र) स्थापित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में की गई कार्यो की अद्यतन स्थिति तथा सामाजिक अन्वेषण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी  अंजू बाला शुक्ला ने जिला बाल संरक्षण के संबंध में की जा रही कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के  पुलिस अधीक्षक डी. आर आंचला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टी. महिंग्लेश्वर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  अभिलाषा बेहार सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।


Pages