भारतीय थलसेना भर्ती रैली
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल जिले के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय कक्षाएं 13 अक्टूबर होगी प्रारंभ
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली // जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि भारतीय थलसेना भर्ती रैली हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल जिले के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय कक्षाएं 13 अक्टूबर से प्रारंभ की जा रही है। यह कक्षाएं 12 नवम्बर तक चलेगी। यह आवासीय कक्षाएं जिला परियोजना लाईवीहुड कॉलेज जमकोर में संचालित होगी। अभ्यर्थियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क लाईवीहुड काॅलेज परिसर स्थित बालिका छात्रावास में की गई है। सभी सफल अभ्यर्थियो से 12 अक्टूबर 2021 को शाम 04 बजे तक बेडशीट एवं चादर के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। ताकि लिखित परीक्षा की तैयारी का सुचारू रूप से संचालन निर्धारित तिथि को किया जा सके।