चंदली में हर्षोल्लास के साथ मानी गुरु घासीदास जयंती, 'मनखे-मनखे एक समान' का गूंजा संदेश....... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, December 30, 2025

चंदली में हर्षोल्लास के साथ मानी गुरु घासीदास जयंती, 'मनखे-मनखे एक समान' का गूंजा संदेश....... देखिए खास खबर.......

 चंदली में हर्षोल्लास के साथ मानी गुरु घासीदास जयंती, 'मनखे-मनखे एक समान' का गूंजा संदेश


CG. Right Times news...........

पथरिया: ग्राम पंचायत चंदली में सत्य और अहिंसा के प्रतीक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। 18 दिसंबर के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा जी के सत्य मार्ग और पवित्र विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

भक्ति और पंथी नृत्य की रही धूम. ......

कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा। स्थानीय निवासी राजकुमार सतनामी ने बताया कि वे बीते 12 वर्षों से अपने निवास पर जोड़ा जैतखंभ की स्थापना कर पंथी नृत्य का आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी रात्रि भर पंथी गीतों और नृत्यों के माध्यम से समाज के लोगों का मनोरंजन हुआ और बाबा जी के आदर्शों का गुणगान किया गया।

सर्वधर्म समभाव की दिखी झलक........

बाबा गुरु घासीदास जी के "मनखे-मनखे एक समान" के संदेश को सार्थक करते हुए इस आयोजन में सभी धर्म और संप्रदाय के लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम न केवल सतनामी समाज बल्कि पूरे ग्राम के लिए एकता और भाईचारे का प्रतीक बना। ग्राम के सरपंच ने कहा हम सभी समाज को भाईचारा एकता में रहना है, पूर्व जनपद सदस्य दिगंबर ठाकुर ने कहा कि मैं देखता हूं कि राजकुमार सतनामी के घर में सभी समाज एकता के रूप में जयंती मनाते हैं सब मानव समाज एक साथ रहते हैं मुझे यह बड़ी खुशी है कि हम सभी समाज के लोग एक साथ राजकुमार सतनामी के गृह निवास पर जयंती मना रहे हैं यह जो एकता है हमें हर गांव में जागरूकता लाने की बहुत जरूरत है ताकि हर एक समाज का नया पहला हो सके और सभी लोग एकता रहे।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति.....

कार्यक्रम में भगवंता सतनामी, भागि  सतनामी, मुरली यादव,ग्राम के सरपंच सुभद्रा तुकाराम राजपूत, उपसरपंच डॉ. भेष लाल राजपूत तथा पूर्व जनपद सदस्य दिगंबर सिंह ठाकुर, कोटवार गीता राम गंधर्व, रोजगार सहायक भागवत गंधर्व, पंच हेमंत राजपूत, मांगोद्य यादव, प्रेम यादव, मनोज सेन, अमन बघेल, गीताराम राजपूत, मुकेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही गांव के अन्य गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा जी की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। 

हम आपको बता दे की पूर्व में बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती  में मुंगेली डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले एवं एसडीएम भरोसा राम ठाकुर के हाथों से लगभग 250 महिलाओं को शराब बंदी पर सम्मानित किया गया था,

आयोजन समिति की भूमिका......

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजेंद्र सतनामी, दुर्गेश सतनामी,जितेंद्र सतनामी, छविलाल सतनामी, राजा सतनामी, राज सतनामी, नानू राम सतनामी और भानु सतनामी का विशेष योगदान रहा। आयोजनकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।


Pages