कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक*... देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, January 6, 2026

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक*... देखिए खास खबर.....

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक.......


अवैध धान खरीदी पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश, सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के भी दिए निर्देश..


CG. Right Times news...........

मुंगेली, - जिले में कानून एवं व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं डीएसपी-टीआई के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उनके पारस्परिक सहयोग से किसी भी बड़ी कानून-व्यवस्था की स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के कोई भी हड़ताल, धरना या प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। साथ ही 18 वर्ष या उससे कम आयु के स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की रैली या प्रदर्शन में शामिल नहीं होना चाहिए। 

      कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध रूप से धान के परिवहन की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध धान खपाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा जंगल क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान देकर संबंधित दुकानों के सीसीटीवी कैमरों से नियमित मॉनिटरिंग की जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से धान खरीदी के संबंध में विकासखंडवार जानकारी ली। उन्होंने खुड़िया, छपरवा, अखरार जैसी संवेदनशील समितियों में धान खरीदी की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। 

       पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर नामी कोचियों, बिचौलियों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अवैध धान की हेराफेरी पर पैनी नज़र रखी जाए तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी करते हुए आने-जाने वाले सभी धान लदे वाहनों की नियमित जांच की जाए। बिना नंबर प्लेट के किसी भी वाहन को जिले में प्रवेश न करने दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव, संबंधित सभी एसडीएम, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, तथा पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं एएसपी श्री मयंक तिवारी सहित सभी डीएसपी, टीआई एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Pages