सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
तखतपुर- विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान शनिवार 13 सितम्बर को तखतपुर नगर में आयोजित स्वागत समारोह में पाकिटमार गिरोह सक्रिय रहा। सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटी थी और जगह-जगह मंच बनाकर विधायक का स्वागत किया जा रहा था। इसी भीड़ का फायदा उठाकर चार युवकों ने लगातार पाकिटमारी की घटना को अंजाम दिया।
मंडी चौक के पास ग्राम बराही निवासी राजेंद्र मेरसा की जेब कट गई और उसमें रखे 2 हजार रुपये चोरी हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल वहीं मौजूद थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध युवकों पर नजर रखी और भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को पकड़कर थाने लाया गया।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रकाश संवरा पिता मंगल संवरा उम्र 23 वर्ष निवासी पंडरिया बताया। उसके पास से कुछ रकम बरामद हुई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी हीरू संवरा पिता भुरूवा संवरा उम्र 22 वर्ष निवासी पंडरिया को भी गिरफ्तार किया। दोनों से कुल 18 हजार रुपये की जप्ती की गई।
पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि भीड़ में पाकिटमारी की कई घटनाएं हुई थीं। अब तक लगभग 40 हजार रुपये की पाकिटमारी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इस वारदात में उनके दो और साथी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(3), 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं, फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
