पहल’ बनी जन-आंदोलन की दिशा में मजबूत कदम*.... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, January 7, 2026

पहल’ बनी जन-आंदोलन की दिशा में मजबूत कदम*.... देखिए खास खबर......

पहल’ बनी जन-आंदोलन की दिशा में मजबूत कदम नशामुक्त, सुरक्षित और जागरूक मुंगेली का लिया संकल्प.........


CG. Right Times news........

मुंगेली - जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक सुधार की दिशा में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा शुरू किया गया ‘‘पहल’’ कार्यक्रम अब एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को जिला पंचायत मुंगेली के सभा कक्ष में एक विशेष संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक मंच पर आकर नशा मुक्त, सुरक्षित एवं जागरूक मुंगेली के निर्माण का संकल्प लिया।

पिछले एक वर्ष से मुंगेली पुलिस द्वारा संचालित ‘‘पहल’’ अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से पुलिस नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों से सीधे संवाद कर सायबर सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर रही है, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है।

एसपी श्री भोजराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ‘‘पहल’’ अभियान को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना रहा। पुलिस का मानना है कि जनप्रतिनिधि समाज के प्रभावशाली अंग हैं, जिनके माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है।

*कार्यक्रम में तीन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया*—


सायबर फ्रॉड: डिजिटल युग में मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी से बचाव तथा किसी भी फ्रॉड की स्थिति में तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने की अपील की गई।

यातायात सुरक्षा: यातायात नियमों के पालन, हेलमेट की अनिवार्यता, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने तथा पिकअप/मालवाहक वाहनों में सवारी न करने की समझाइश दी गई। वर्ष 2024 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों की जानकारी भी साझा की गई।

नशा मुक्ति: स्कूल-कॉलेजों में चल रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियानों का उल्लेख करते हुए युवाओं और आमजन से नशे से दूर रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा देता है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एसपी भोजराम पटेल के इस विजन की सराहना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति, यातायात एवं सायबर जागरूकता अभियान को सक्रिय रूप से चलाने का संकल्प लिया।


अंत में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य ही सुरक्षित समाज की नींव है। ‘‘पहल’’ के माध्यम से मुंगेली पुलिस अपराध की जड़ पर प्रहार करते हुए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार और जागरूक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिला पंचायत में हुई यह चर्चा आने वाले समय में जिले की सामाजिक जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


Pages