बरेला अपहरण-हत्या कांड : फरार 7 आरोपियों को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*..... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, December 30, 2025

बरेला अपहरण-हत्या कांड : फरार 7 आरोपियों को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*..... देखिए खास खबर......

 बरेला अपहरण-हत्या कांड : फरार 7 आरोपियों को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार.........


जमीन विवाद में युवक की अपहरण कर हत्या, अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार......


CG. Right Times news........

मुंगेली/जरहागांव।ग्राम बरेला में हुए चर्चित अपहरण व हत्या प्रकरण में जरहागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

इस पूरी कहानी...

दिनांक 26 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2.30 से 3.00 बजे के मध्य ग्राम बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से राजकुमार धुरी (21 वर्ष) का जमीन विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण किया गया। आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर युवक को जबरन वाहन में बैठाया, ठकुरीकापा नर्सरी ले जाकर लाठी-डंडों व हाथ-मुक्कों से गंभीर मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मृतक को उसके घर के सामने फेंक दिया गया। बाद में अस्पताल में युवक को मृत घोषित किया गया।

*पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

मामले में पहले 05 आरोपियों को 28.12.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लगातार पतासाजी के दौरान 30.12.2025 को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शेष 07 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन एवं डंडा बरामद किया गया।

पंजीबद्ध अपराध

थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 194/25,

धारा 140(1), 103(2), 61(2)(ए), 238(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

30.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी

प्रदीप उर्फ छोटू साहू (27)

विनीत साहू उर्फ चिंटू (20)

रवि निर्मलकर (25)

राजा धुरी (25)

प्रदीप ध्रुवंशी (25)

मनीष साहू (22)

योगेश साहू (25) – निवासी खपरी, थाना नांदघाट

पूर्व में 28.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी

संतोष कुमार साहू (56)

पोमेश साहू (27)

सोनू राम साहू (45)

उत्तम साहू (28)

समीर कोशले (19)

अन्य जानकारी

पुलिस के अनुसार प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है तथा उन्हें शरण देने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

सराहनीय भूमिका......

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, सहित जरहागांव पुलिस व साइबर सेल की टीम की भूमिका सराहनीय रही।


Pages