सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चल रहे "ऑपरेशन बाज" के तहत लोरमी पुलिस ने ग्राम पैजनिया में अवैध शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 नग देशी प्लेन शराब (5.4 बल्क लीटर) और 12 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 17.4 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 4200 रुपये है, जब्त की।
गिरफ्तार आरोपियों में संजय कश्यप (35 वर्ष), मालती कश्यप (38 वर्ष) और मानकी उर्फ भूरी कश्यप (50 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपियों को विधिवत कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें उप निरीक्षक, आरक्षक एवं सैनिकों की सक्रिय भूमिका रही।
