मर्राकोना में हर्षोल्लास के साथ मनाई बाबा गुरु बालक दास जयंती.... देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, August 17, 2025

मर्राकोना में हर्षोल्लास के साथ मनाई बाबा गुरु बालक दास जयंती.... देखिए खास खबर.....

मर्राकोना में हर्षोल्लास के साथ मनाई बाबा गुरु बालक दास जयंती....…..



डीजे के साथ भब्य शोभायात्रा एवं अखाड़े का रहा प्रदर्शन........

 


CG. Right Times news.............

मुंगेली - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पथरिया विकासखंड के ग्राम मर्राकोना में सतनामी समाज के द्वारा बाबा गुरु बालक दास जी की जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। संध्या 4:00 बजे के समय समाज के वरिष्ठजनों एवं गांव के सभी महिलाएं पुरुष एवं युवाओं द्वारा पान प्रसाद एवं मिष्ठान तथा विधि विधान के साथ बाबा जी की पूजा-अर्चना कर जैत स्तंभ में पालो चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तथा शोभायात्रा में बालिकाओं के द्वारा गुरु बालक दास की प्रतिमा को लेकर  कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करते हुए “मानव मानव एक समान”का संदेश दिया गया। युवाओं के द्वारा शोभायात्रा में अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए। ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल रहे । और बाबा गुरु बालक दास जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प  लिये। 


तथा रात्रि कालीन में भांवर कछार के बालिकाओं द्वारा पंथी नृत्य एवं कपूवा पंथी पार्टी के द्वारा नृत्य का किया गया। जहां ग्रामवासी कार्यक्रम का आनंद लिए!  तत्पश्चात विचारपुर पंडित ओमकार बंजारे  के द्वारा चौका आरती का आयोजन रहा। तथा बाबा जी की अमृतवाणी गाथा विचारों को गाकर सुनाएं जिसमें सभी ग्राम वासी कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने बाबा गुरु बालक दास जी की बताएं मार्ग में चलने और समाज में समरसता व भाईचारे के साथ रहने का प्रेरणा लिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संगठन राजीव जोशी पत्रकार देवचरण जोशी पंच शैलेंद्र जोशी जितेंद्र कुर्रे खिलेश्वर जोशी संदीप जोशी दिनेश कुर्रे कामेश जोशी गायक जितेंद्र जोशी  नितेश घृतलहरे चुरावन जोशी किशन जोशी तबला मास्टर प्रमोद जोशी जलेश जोशी मनोज जोशी मोनेश जोशी आशीष जोशी हेमंत जोशी अनिल जोशी उत्तरा जोशी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक घसीयादास दास जोशी भगवान दास जोशी नारायण कुर्रे अश्मन जोशी रामनारायण जोशी दीपचंद जोशी प्रकाश जोशी रामदास जोशी बाबूलाल जोशी लक्ष्मण घृतलहरे मिश्री लाल घृतलहरे बेदन जोशी लोचन जोशी मांघीलाल जोशी हीरालाल जोशी अंजोर दास जोशी नोहर चरण जोशी अजब सिंग कुर्रे निरंजन कुर्रे रामकुमार कुर्रे राघोदास कुर्रे घनश्याम कुर्रे श्यामसिह कुर्रे व्यास मुनि कुर्रे विजय कुर्रे बाबू दास घृतलहरे सहित पूरे ग्रामवासी एवं महिलाओ का विशेष योगदान रहा।


Pages