मुंगेली में राजा गुरु बालक दास की जयंती में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.....
सीजी राइट टाइम्स न्यूज़..........
मनखे मनखे एक समान का संदेश देते हुए पुरे नगर में भ्रमण किया गया,......
मुंगेली - में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजापुर बालक दास की जयंती धूमधाम से मनाया गया मुंगेली सतनाम भवन से राजा गुरु बालक दास की पूजा अर्चना कर मुंगेली नगर भ्रमण किया गया गुरु घासीदास चौक होते हुए बड़ा बाजार सिंधी कॉलोनी पड़ाव चौक बलानी चौक होते हुए मुंगेली भ्रमण किया गया मनखे मनखे एक सम्मान का संदेश देते हुए भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें समाज के भंडारी कर्मचारी समाज के सभी बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, सभी अन्य समाजों के द्वारा जगह-जगह पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं पुलिस प्रशासन अधिकारी पदाधिकारी सभी समाज सतनामी समाज के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया गया,प्रमुख रूप से उपस्थित सतनाम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिकता विकास खांडेकर, अजय पात्रे कुंज बिहारी डायरी अनिल प्रबल सतानंद घृतलहरे न नील कुमार घृतलहरे धीरसिंह बंजारे राजेश खन्ना लक्ष्मीकांत जडेजा,संजीत बनर्जी, खुमान ओग्रे कमल प्रसाद जांगड़े धर्मेंद्र चतुर्वेदी कुमान भास्कर खेमचंद, बजरंग,राजेश खन्ना ,नील,रेश दिवाकर रजीत बारियह लक्ष्मीनारायण आदि भरी संख्या में उपस्थित रहे