पथरिया ज.पं. सामान्य सभा की बैठक में 09 अनुपस्थित विभागीय प्रमुख अधिकारीयों को नोटिस जारी...... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, July 31, 2025

पथरिया ज.पं. सामान्य सभा की बैठक में 09 अनुपस्थित विभागीय प्रमुख अधिकारीयों को नोटिस जारी...... देखिए खास खबर......

पथरिया ज.पं.सामान्य सभा की बैठक में 09 अनुपस्थित विभागीय प्रमुख अधिकारीयों को नोटिस जारी......

CG. Right Times news...........

अध्यक्ष चित्ररेखा जांगड़े एवं सदस्यों ने 09 अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों पर जताई नाराजगी .........


पथरिया -गुरुवार के दिन जनपद पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में  श्रीमती चित्तरेखा जांगड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग केडा विभाग, प्रधनमंत्री ग्राम सड़क, आ.जा.क. विभाग एवं खाद्य विभाग के योजनाओं का विस्तृत रूप से क्षेत्र के समस्या एवं विभागीय योजनाओं पर समीक्षा किया गया। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी नही दे पाने के कारण उपस्थित सदस्यों के द्वारा नाराजगी व्यक्त किया, तथा आगामी बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी (लो.स्वा. यां.) को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के समान्य सभा बैठक हेतु कार्यालय प्रमुखों से तीन दिवस के पूर्व अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी चाही गयी थी। परन्तु उक्त जानकारी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके कारण उपस्थित सदस्यों के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

09 अनुपस्थित प्रमुख विभागीय अधिकारी को नोटिस जारी...........

जहां समान्य सभा की बैठक में मूल रूप से विद्युत विभाग, सकारिता विभाग, लो.नि. वि., सिंचाई विभाग, उद्यान, खनिज, मण्डी बोर्ड, आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग के कार्यालय प्रमुख उपस्थिति नही होने के कारण विभागीय समीक्षा नहीं हो पाया। जबकि बैठक में 14 विभागीय प्रमुख अधिकारियों की बैठक होना था‌। लेकिन पांच ही विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें से 9 विभागीय प्रमुख अधिकारी अनुपस्थित रहे। 

 जिसके कारण अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए। सभी अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस बैठक में श्रीमती दीपिका कौशिक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया, श्री चंद्रशेखर कौशिक जी विधायक प्रतिनिधि एवं सभापति श्री सन्नी भार्गव, श्री रिंकू सिंह ठाकुर, श्री जगदीश वर्मा, श्री लोकेश साहू, श्रीमती सरीता साहू, श्री मनीष कुमार साहू श्रीमती सुनीता चेलक, श्री संजीव नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती भुनेश्वरी यादव, श्रीमती प्रतीभा जोगांश, श्री चंद्रजीत बंदे, श्रीमती रविना घृतलहरे, श्री कोमल किशोर साहू, श्री अश्वनी कुमार वर्मा, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती इंदरमती मरावी, श्री रिजवान हक, श्रीमती चमेली बाई साहू, श्रीमती कल्याणी साहू, सहित विभागीय  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Pages