बगबुड़वा जनपद क्षेत्र से रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत ,समर्थकों में खुशी..... देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, March 4, 2025

बगबुड़वा जनपद क्षेत्र से रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत ,समर्थकों में खुशी..... देखिए खास खबर........

 बगबुड़वा जनपद क्षेत्र से रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत ,समर्थकों में खुशी...........


CG. Right Times news..........

      पथरिया - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  जनपद पंचायत पथरिया के क्षेत्र क्रमांक 07 बगबुड़वा में हुए  चुनाव में रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत हुई है,रवीना सत्या लहरे को 2804 वोट मिले,एवम निकटम प्रतिद्वंद्वी रानू बादल पात्रे को 872 वोट ही प्राप्त हुये.इस तरह से उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1932 वोट के बड़ी अंतर से पराजित करते हुए क्षेत्र में  अपनी लोकप्रियता एवम मजबूत जनसमर्थन का प्रमाण दिया.परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया.

रवीना सत्या लहरे ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया व आभार प्रकट करते हुए कहा,की क्षेत्र की जनता ने हमे दूसरी बार आशीर्वाद दिया है हम जनता के लिए और क्षेत्र के विकाश के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करुँगी.गौरतलब है कि इस चुनाव में उनका मुकाबला क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले के पोते-पोती रानू बादल पात्रे के साथ था,पर सत्या लहरे जो पिछले कार्यकाल मे भी जनपद सदस्य थे उनके सतत जनसंपर्क ,विकाश की प्रतिबद्धता एवम सभी वर्गों में अच्छी पकड़ के कारण चुनाव में जनता ने एक बार फिर उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना. 

 सत्या लहरे के बारे में क्षेत्र की जनता बताते है कि वो क्षेत्र की लगभग आधे से अधिक लोगो को नाम से जानते है उनके घर-घर अच्छी पकड़ है,पिछले कार्यकाल में उन्होंने राशनकार्ड,पेंशन,आवास,एवम सभी विभाग के हितग्राहीमुल्क योजनाओ का फायदा अपने क्षेत्र के जनता को दिलाने में सफल रहे थे.साथ ही स्कूलों के प्रति विशेष लगाव करके कार्य करना,सीसी रोड, नाली,सामुदायिक भवन ,गलियों में स्ट्रीट लाइट, जैसे कार्य भी उन्होंने कराए है.उनके बेदाग,सरल,और तेजतर्रार छवि,जनता के प्रति समर्पण भाव के कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है। तथा उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया है।


Pages