चंदली मे तीन दिवसी सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का भव्य आयोजन..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, March 6, 2025

चंदली मे तीन दिवसी सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का भव्य आयोजन..... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 


धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी होंगे शामिल




पथरिया - जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु दर्शन मेला का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मुख्य. अतिथि युवराज धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी कार्यक्रम में होंगे शामिल। गुरु जी की आगमन में संध्या 4:00 बजे स्वागत में डीजे के साथ अखाड़ा एवं पंथी नृत्य शोभा यात्रा जैसे रैली निकालकर स्वागत किया जाएगा।


 ग्राम चंदली में मंदिर निर्माण कर्ता स्व. मंगलदास बघेल जी के आकांक्षा के अनुसार उनके पुत्र एवं ग्रामवासीयो व पथरिया एवं बिल्हा क्षेत्र के समाज के बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 7, 8, और 9, मार्च को तीन दिवसी सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पथरिया ग्वाल दास अनंत एवं नवजीवन सतनामी समाज समिति सरगांव के अध्यक्ष संतोष घृतलहरे जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे आपको बताते चले की 7 मार्च दिन शुक्रवार को श्री. एस. एल. मात्रे जी व श्री दयाराम टंडन जी के हाथों  गुरु गद्दी में ज्योति दीप प्रज्वलित कर मेले का प्रारंभ करेंगे। एवं 8 मार्च शनिवार के दिन रात्रि भगवती पात्रे जी के द्वारा सतनाम भजन का मनोरंजन किया जाएगा तथा 9 मार्च रविवार के दिन युवराज धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी के हाथों संध्या 5:00 बजे मंदिर में पालो चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात गुरु खुशवंत साहेब जी का मंच में स्वागत एवं मानव समाज को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मंदिर निर्माण कर्ता स्वर्गी मंगलदास बघेल जी के पुत्र पूर्व सरपंच दिना दास बघेल के द्वारा सभी मानव समाज एवं क्षेत्र के बुद्धजीवी सामाजिक कार्यकर्ता छड़ीदार भंडारी युवा माता एवं बहनों छोटे-बड़े सभी मानव समाज को आमंत्रित किया गया।


Pages