वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन*...........
C.G. right Times news.........
पथरिया - ब्रिलियंट किड्स पब्लिक स्कूल पथरगढ़ी में वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बच्चों ने छत्तीसगढ़ की लोकनृत्यों सहित विभिन्न देशभक्ति, शैक्षणिक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता, सोशल मिडिया के दुसप्रभाव, परिवार में एकता, समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व, बड़ो का सम्मान आदि आदर भाव बच्चों में उत्पन्न करने के उद्देश्य से बच्चों ने प्रस्तुति दी l
इस अवसर पर क्षेत्र जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य *श्रीमती अनिला देवेंद्र सिंह राजपूत जी* l जनपद सदस्य श्री रिंकू सिंह ठाकुर जी, ग्राम पंचायत पथरगढ़ी के सरपंच *श्री रामेश्वर वर्मा जी l*
ग्राम पंचायत भठली के सरपंच *श्री संजय राजपूत जी*, ग्राम - पंचायत सकेरी के सरपंच *श्री परमानंद मानिकपुरी जी* व् विद्यालय के प्राचार्य श्री डोलेन्द्र वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दिनेश राजपूत, शिक्षक निलेश वर्मा, सूरज राजपूत, दौलत निषाद, कामेश्वर राजपूत, राजेश्वर राजपूत, ललित राजपूत, बहुरा राजपूत, तोश्मि राजपूत, इन्द्राणी राजपूत साथ ही गॉव के जनप्रतिनिधि, पालक व् युवा उपस्थित रहें l