राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल परसिया में हुए खेलो का आयोजन.......
CG. Right Times news.........
पथरिया -'मोर खेल, मोर गौरव' नारे को बुलंद करते हुए दिनांक 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया में एथलेटिक्स, शतरंज,कैरम,पिठ्ठूल, कुर्सी दौड़,खो-खो व कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी शिक्षक मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 29 अगस्त को ही फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया था जिसके तहत दिनांक 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा।
विद्यालय में लगातार खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के फलस्वरूप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल गेम्स में सम्भाग व राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानपाठक अनिल कौशिक ने सभी बच्चों को बधाई व ग्राम सचिव गोपी मनहर ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु एक हजार रुपये पुरुस्कार के लिए प्रदत्त किया।आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रामकुमार कौशिक, बजरंग देवांगन,अजय शिरोमणि,शरद ध्रुव,कुमार पोर्ते की विशेष भूमिका था।