सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
जनपद सदस्य शिव प्रसाद साहू को एक हजार रुपए का अर्थ दंड से किया दंडित...
एक जनप्रतिनिधी को दंडित करने वाले पहले ग्राम सभा... ग्राम पंचायत बदनारा
बेमेतरा - पूरी विश्वास के साथ जब आम नागरिकों ने अपने पंचायत की स्वच्छता सुंदरता और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिनके हाथों में सुधार का जिम्मा सौंप दिए हों और वही देवतुल्य जनता के विश्वास पर छूरा घोपने लगे तो सोचो उस जनता पर क्या गुजरेगी यह पूरा मामला नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बदनारा का है जहां वर्तमान जनपद सदस्य का ऑडियो वीडियो के वायरल के बाद में ग्राम पंचायत ने उसे दोषी करार देते हुए ₹1000/एक हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया है इस मामले को लेकर के लगातार सोशल मीडिया पर जिस तरीके से उनका ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद में ग्रामीणों में काफी आक्रोश हो गया था पूरा वाक्य को हम विस्तार से बतलाते हैं बिते माह ग्राम पंचायत बदनारा जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्रामीणों ने जिस तरीके से गांव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा गांव को नशा मुक्त गांव बनाने के लिए जिस तरीके से पहल चलाया जिसे एक जुट होकर के ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित ज्ञापन सौंपकर अवैध गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कानून कानूनी कार्रवाई करने की आग्रह पत्र सौपा था।
समाज व देवतुल्य जनता के विश्वास पर खिलवाड़ माफी की जगह नहीं...
किंतु एक दो दिन बाद शिव प्रसाद साहू जो कि वर्तमान जनपद सदस्य उनका सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो होने लगा जिसमें शराब कोचिंयों के साथ में शराब बंदी न करने सौदेबाजी का आडियों विडियो वायरल होने लगा नतिजन ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और कुछ ही दिनों के बाद ग्रामीण बैठक में 1 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित कर दिया। पहले तो ग्रामीणों के सामने गलती पर क्षमा मांगते रहे किंतु इस उम्र में समाज व देवतुल्य जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करने पर कोई माफी नहीं करने की फरमान पंचायत ने जारी कर दी।
खुद में खामिया है और दूसरों से जलते हैं। चेहरे धो नहीं सकते आईने बदलते हैं।।
काले कारनामे पर पर्दा डालने हर हथकंडे अपनाए अपनी गलती को दूसरे पर थोपने तक का आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू हो गया था बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल आडियो विडियो से हकीकत उजागर हो ही गया नतिजन भरी पंचायत बैठक में किसी को विडियो ना बनाने की बात भी उठी हालांकि किसी ने चुपके से विडियो बनाया भी होगा व वायरल नहीं हुआ है। एक मशहूर शायर की लिखी या ग़ज़ल स्पष्ट इस वाक्य को पूरा करता है जिसमें कहा गया है कि खुद में खामियां हैं और दूसरों से जलते हैं चेहरे धो नहीं सकते और आईना बदलते हैं इसी तरह शिव प्रसाद साहू जो अपनी गलती को छुपाने किसी दूसरे पर आरोप लगाने में पूरी ताकत लगा दिए थे हालांकि ग्रामीणों ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
पंचायत में आस्तीन के सांप पल रहे हो तो ग्रामीणों दंश तो झेलनी ही पड़ेगी...
ग्रामीणों ने शांति और खुशिहाली की राह तो चूना ताकी गांव के युवा पीढ़ी जो अपने भविष्य को संवारने अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान दें किंतु जब जिम्मेदार जनप्रतिनिधी ही जनता के विश्वास पर छूरा घोपने का काम करें तो जनता भला कैसे सुरक्षित रह सकता है। समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने जो मुहिम ग्रामीणों ने एकता का जो मिशाल पेश किया उनको एक झटके में तोड़ने हर सम्भव कोशिश किया गया किंतु वो नाकाम हो गया आज पूरा गांव की महिला , पुरुष, युवा, बुजुर्ग,सब को रहे हैं की हम अपने बीच में आस्तीन पाल रखे हैं तो दंश तो झेलनी ही पड़ेगी कहते हुए ग्रामीणों की यह पुकार रही। अब गांव को किसी की नजर ना लगे इस लिए सभी पंचायत के आम नागरिकों की सलामती की फरियाद को लेकर भगवान गणपति बप्पा से गुहार लगा रहे हैं।