मोदी गारंटी पूरा नहीं होने पर पं. सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल* ..... देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, March 20, 2025

मोदी गारंटी पूरा नहीं होने पर पं. सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल* ..... देखिए खास खबर.....

मोदी गारंटी पूरा नहीं होने पर पं. सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल......


आक्रोश सचिव संघ 1 अप्रैल को करेंगे मंत्रालय का घेराव*.........


CG. Right times news.........

पंचायत का कार्य हो रही प्रभावित..........


पथरिया - छत्तीसगढ़ में 2023 - 24 विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी गारंटी में पंचायत सचिव को शासकीय कारण करने का वादा किया गया था। परंतु 7 जुलाई 2024 को इन्डोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित दर्जन भर मंत्री विधायक उपस्थित रहे। जिसमें पंचायत सचिव के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र पूरा करने हेतु तत्काल कमेटी का गठन करने की घोषणा करते हुए । शासकीयकरण का भरोसा दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र के अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति का गठन 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उल्लेखित किया गया है ।जिसमें आदेश के परिपालन को कमेटी द्वारा पंचायत सचिव के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया लेकिन पंचायत सचिव को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट के अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जाएगा। लेकिन बजट सत्र में इस विषय पर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया । जिससे पूरे प्रदेश में पंचायत सचिव का आक्रोश देखने को मिल रहा है


जनपद पं.पथरिया नाराज सचिव संघ का आक्रोश*


जहां मुंगेली जिले के जनपद पंचायत पथरिया के पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा विगत तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके चलते गांव के विकास एवं मूलभूत सुविधा जैसे सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही ग्रामीण स्तर में लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  पथरिया सचिव संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू  का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 13 माह बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री देव साय सरकार को हमारी मांगों को अनदेखा कर रहे हैं उन्होंने सरकार को अपनी मांग पूर्ण नहीं होने होने पर 1 अप्रैल 2025 को नयारायपुर मंत्रालय का घेराव किया जाएगा । उसे पर भी सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने पर संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही गई । वही सचिव रामेश्वर साहू ने बताया की हमारी एक ही मांग है शासकीयकरण हमारी मांगे कई वर्षों से मांग किया जा रहा है पूर्व में कांग्रेस की सरकार से भी मांग किया गया था आज उसकी हालत क्या है और अब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन्होंने भी वादा किया था कि 100 दिन में आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार मोदी गारंटी को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में जो काम प्रभावित हो रहे हैं उसमें सरकार ही इसका जिम्मेदार है यदि हमारी मांग पूरा नहीं होती है तो संगठन के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होंगे तब तक पंचायत का कोई काम नहीं किया जाएगा।


Pages