जिला पंचायत क्षेत्र क्र.12 मोहभठ्ठा से राजकुमार यादव ने पहला नामांकन दाखिल किया..... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, January 30, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.12 मोहभठ्ठा से राजकुमार यादव ने पहला नामांकन दाखिल किया..... देखिए खास खबर......

 जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभठ्ठा से राजकुमार यादव ने पहला नामांकन दाखिल किया...


CG. Right Times news..........

सरगांव। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगा। पहले चरण में 17 फरवरी को मुंगेली, 20 फरवरी लोरमी, 23 फरवरी पथरिया जनपद क्षेत्र में चुनाव होगा। जिसके लिए 27 जनवरी सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी है। जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। इसी तारतम्य में मुंगेली जिला के सबसे चर्चित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.12 मोहभठ्ठा से 29 जनवरी बुधवार को राजकुमार यादव ने पहला नामांकन दाखिल किया है। ग्राम पंचायत मोहभठ्ठा निवासी राजकुमार लक्ष्मण यादव ने अपने समर्थकों के साथ सहायक रिटर्निंग अधिकारी चंद्रकांत राही एवं सुश्री एकता ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है। ज्ञात हो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12  मोहभट्ठा में अनारक्षित मुक्त आरक्षण आया है। नामांकन के बाद यादव ने कहा यह चुनाव मेरे लिए केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनता की सेवा का एक माध्यम है। मेरा लक्ष्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। क्षेत्र में बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए यह चुनाव रोचक होने की संभावना है।


Pages