नगरीय निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु प्रशिक्षण आयोजित..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, February 5, 2025

नगरीय निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु प्रशिक्षण आयोजित..... देखिए खास खबर


कंट्रोल यूनिट के संबंध में विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी


सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



मुंगेली - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में 250 मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को मतगणना संबंधी कार्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य करने हेतु कंट्रोल यूनिट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतगणना 15 फरवरी को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना केंद्र में आरओ के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था रहेगी। मतगणना के दौरान पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

          मतगणना केंद्र में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी, निर्वाचन संबंधी ड्यूटी लगाए गए लोक सेवक, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्तागण और गणन अभिकर्ता ही उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी और श्री मोहन उपाध्याय ने बताया कि सर्वप्रथम मतगणना पर्यवेक्षक अपनी गणना टेबल में मतगणना के लिए प्राप्त सीयू के एड्रेस टैग एवं मशीन से मतदान केंद्र का नाम एवं क्रमांक का मिलान करेंगे। जिसके बाद कंट्रोल यूनिट से टोटल बटन दबाकर मतपत्र लेखा से मिलान करेंगे। इसकी जानकारी एजेंटों को भी देंगे। तत्पश्चात कंट्रोल यूनिट से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिला स्तरीय मास्टर श्री राघवेंद्र सोनी, श्री आईपी यादव एवं जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


Pages