आम आदमी पार्टी का पाटन विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक.... गीतेश्वरी बघेल.......
CG. Right Times news.........
दुर्ग - लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधानसभा में राज्य संगठन मंत्री माननीय संजीत विश्वकर्मा जी के मार्गदर्शन तथा गीतेश्वरी बघेल दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष के अध्यक्षता में पाटन विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक दिन सोमवार को शाम 4:30 बजे पाटन में रखा गया था। जिसमें पाटन क्षेत्र अंतर्गत आम आदमी पार्टी के समस्त क्रिया कलापों ,नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी रणनीति को लेकर प्रमुख कार्यकर्ता के साथ से चर्चा परिचर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश के राज्य संगठन मंत्री एवं (दुर्ग व राजनांदगांव लोक सभा) संभाग प्रभारी संजीत विश्वकर्मा जी, लोकसभा अध्यक्ष दुर्ग गीतेश्वरी बघेल, लोकसभा उपाध्यक्ष एवं पाटन विधानसभा प्रभारी माननीय अजय चंद्राकर जी, हिमांशु चंद्राकर जी ,सुमित चंद्राकर जी, पवित्र कोसले जी, राजेश बंछोर जी, मनीष वर्मा जी, मोहसिन अहमद जी, अरुण कुमार टांडी जी सहित पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भाई शामिल रहे