सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपी पन्ना पटेल से 50 पाव देशी प्लेन शराब 50 पाव मसाला शराब कुल 100 पाव शराब (प्रत्येक 180ml)जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया
सरगांव (मुंगेली) - मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है, प्राप्त निर्देश के परिपालन में थाना सरगांव एवं साइबर सेल मुंगेली द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बिना नंबर प्लेट रंग काला नीला में सफेद प्लास्टिक बोरी में मदिरा लेकर खपरी धमनी के तरफ गया है कि प्राप्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री नवनीत पाटिल को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर विधिवत घेराबंदी कर खपरी धमनी टेशवा नाला के पास उक्त मोटरसाइकिल से आता देखकर पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम पन्ना पटेल पिता सोहन पटेल 20 वर्ष निवासी बावली का होना बताया उसके अवैध अधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ 50 नग मसाला मदिरा एवं 50 प्लेन मदिरा सील बंद अवस्था में रखा हुआ मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल एवं 18 बल्क लीटर मदिरा जुमला कीमती 85000रु की संपत्ति जप्त कर धारा 34(२) ,59 ( क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त उल्लेखित कार्य में साइबर सेल प्रभारी नंदलाल पैकरा उप निरीक्षक, उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव सउनि माधव टांडिया, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे दयाल गावस्कर, आरक्षक रामू निषाद देवेंद्र नागरे विजय बंजारे उपस्थित रहे।