बेलखुरी के युवा और नए मतदाताओं को किया गया जागरूक, वोट देने की अपील की गई.... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, April 2, 2024

बेलखुरी के युवा और नए मतदाताओं को किया गया जागरूक, वोट देने की अपील की गई.... देखिए खास खबर......

 बेलखुरी के युवा और नए मतदाताओं को किया गया जागरूक, वोट देने की अपील की गई*



CG. Right times news.........

मुंगेली - आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मुंगेली जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली के जिला युवा अधिकारी दिनेश चंद्र यादव के निर्देशानुसार पथरिया ब्लॉक के नेशनल यूथ वालेंटियर कुशाल यादव के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत पथरिया विकासखण्ड के ग्रामों में मतदाता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओँ को मतदान के प्रति जागरूक करना, नए युवा मतदाताओं को उनके मताधिकार को लेकर जानकारी प्रदान करना और ग्रामों में शत प्रतिशत मतदान के लिए जनजागरूकता के कार्य किये जा रहे है, जहाँ ग्राम बेलखुरी में युवा और नए मतदाताओं को मतदान करने शपथ दिलाया गया, इस मौके पर स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के संयोजक अजय यादव ने ग्रामों में शत प्रतिशत मतदान के लिए हर वर्ग को आगे आने के लिए जागरूक किया और अपने हक के लिए एक वोट को कीमती बताया और आने वाले 7 मई को निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया, 


इस जनजागरूकता को लेकर युवा सुरेश कुमार राजपूत ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं,हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। युवा ने लोकसभा चुनाव में देश के हित लिए निर्भीक और निष्पक्ष रूप से अपना द्वितीय बार मतदान करने के उत्साहित होने की बात कहीं।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के अध्यक्ष डूकेश साहू, सुरेश कुमार राजपूत, सचिव दौलत सिंह राजपूत, योगेश्वर राजपूत, नितेश राजपूत, गुलशन ध्रुव,अशोक राजपूत(पंच),गणेशराम राजपूत, करन राजपूत, दीपक साहू, दुर्गेश साहू, कुंभज राजपूत, गौरीशंकर,रमाशंकर ,सूरज व आकाश के साथ ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।


Pages