सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, साहिल राजपूत रहे प्रथम स्थान*.........
CG. Right times news........
पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में शनिवार की सुबह कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप के युवाओं द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता बेलखुरी मोड़ में संपन्न हुई।प्रश्नों में मुंगेली जिला का वर्तमान जिला कलेक्टर कौन हैं? खुड़िया बांध किस जिले में हैं?भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं? छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत क्या है?कान की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है? भारत की प्रथम महिला आई.ए. एस. कौन थीं?ऐसे प्रश्नों की संख्या 100 रही।इस प्रतियोगित में ग्राम झिलगा, सोढ़ी मराठी और बेलखुरी की प्रतिभागी शामिल रहें।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिल राजपूत, द्वितीय स्थान दयाशंकर ध्रुव और तृतीय स्थान कु. ममता रही। उत्कृष्ट तीनों प्रतिभागियों को संप्रेम भेंट से पुरुस्कृत किया गया।कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के संयोजक दौलत सिंह राजपूत ने बताया कि यह सभी युवा प्रतिभागियों में से कुछ अग्निवीर और कुछ छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं।उन्ही को देखते हुए यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कि गई।जिससे सभी प्रतिभागियों की फिजिकल के साथ साथ परीक्षा की तैयारी होता रहें। मूल्यांकन होने से कमजोरी का पता चलेगा और समय रहते उनका सुधार भी कर सकेंगे।यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत और गुलशन ध्रुव के देखरेख में संपन्न हुआ।साथ ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन होते रहने से युवाओं को वर्तमान समय की प्रतिस्पर्धा परीक्षा में सफल होने का एक अत्यंत ही सार्थक प्रयास हो सकता हैं।