छतीसगढ़ के पहले व्यवसायी है साहू समाज - जागेश्वरी वर्मा,
CG. right taimes news
पथरिया - छतीसगढ़ के पहले व्यवसायी है साहू समाज जिन्होंने सभी समाज को काम धंधों से जोड़ा और आज उसी से समृद्धि है छत्तीसगढ़ उक्त महती जानकारी अपने उद्बोधन में जागेश्वरी वर्मा,प्रदेश सचिव - छ.ग. कांग्रेस कमेटी ने दी। आज पथरिया तहसील साहू समाज नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह मे केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त थानेश्वर साहू, प्रदेश सचिव कांग्रेस जागेश्वरी वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत बबला साहू प्रमोद साहू ओम प्रकाश साहू विष्णु साहू लिखो साहू रामकुमार साहू पवी साहू समाज के वरिष्ट नेता व नागरिक जन के गरिमामय उपस्थिति में सभी पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।