सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली _आम आदमी पार्टी जिला मुंगेली की ओर से हमारे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व हमारे प्रदेश के प्रभारी संजीव झा का प्रथम मुंगेली आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया उनके इस कार्यक्रम से मुंगेली जिला के साथ साथ पूरे छत्तिसगढ की राजनीतिक में अलग चेंजेश देखने को मिलेगा तथा भाजपा, कांग्रेस में उनके आने की सुचना मात्र से ही खलबली मची हुई हैं इस बार की विधानसभा चुनाव में राज्य सभा सांसद डॉ. संदीप पाठक की अगुवाई में चुनाव लड़ा जाएगा इस बार छत्तिसगढ में भी दिल्ली ,पंजाब के तर्ज में चुनाव लड़ा जाएगा । जिससे छत्तिसगढ में भी ईमानदार सरकार बनाने के लिए जन जन तक केजरीवाल मॉडल लेकर जाएंगे और उसके बारे में चर्चा और एक मौका आप को एक मौका केजरीवाल को देने के लिए कहेंगे साथ ही आम आदमी पार्टी के आने से बदल गई देश की राजनीति जिससे छत्तिसगढ की जनता को भी मूलभूत सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ,रोजगार,बिजली,पानी जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके। आज तक 75 सालों से यहां की जनता को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया हैं आम आदमी जब तक अपने अधिकारों के लिए सड़क में नहीं उतरेंगे तब तक हमारा शोषण ही होता रहेगा। इसलिए निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बईमानो से , दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अब बदलबो छत्तिसगढ।
राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक का स्वागत मुंगेली जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तरीके से किया गया जिसमें मुख्य स्वागत कर्ता_सूरज अनंत, अविनाश जायसवाल, महेन्द्र लहरें, राम कुमार गंधर्व, परमानन्द साहू, विजय सिंह ठाकुर, हरि सिंह निषाद, टेम प्रसाद जांगडे, मनोज अकेला, गोकुल यादव, धर्मराज साहू एवं मुंगेली जिला के समस्थ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।