सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया- देश के पहले उप- प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय विरांगना अवन्ति बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया/ आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय पथरिया इकाई द्वारा नगर में एकता दौड़ निकाला गया!
एकता दौड़ नगर पंचायत पथरिया से जनप्रतिनिधियों ने हरा झंडा दिखा कर दौड़ को रवाना किया, वही स्वयंसेवको एवं नगरवासियों ने देशभक्ति नारे के साथ प्रमुख स्थानों से होते हुए जनपद पंचायत पथरिया परिसर पहुँचे जहाँ एकता दौड़ का समापन किया गया वही अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया जिसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र में माल्यापर्ण किया गया वही छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के उदबोधन प्रारम्भ हुआ , इन मौके पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखंडता के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश को एकजुटता और सुरक्षा प्रदान करेगा वही उन्होंने शुभकामनाएं दी, जिनके बाद ग्राम पंचायत जोता सरपंच मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, वही रिंकू सिंह ठाकुर ने उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई, कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई कार्यक्रम प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय और विद्यालय इकाई कार्यक्रम प्रभारी प्रांशु बंजारे ने अपना व्यक्तव्य रखा, यह एकता दौड़ कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में किया गया, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केंद्र पथरिया ब्लॉक वालेंटियर कुशाल यादव ने किया वही संचालन योगानंद साहू ने किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पथरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर, नगर पंचायत पथरिया अध्यक्ष ग्वालदास अनंत, जोता पंचायत सरपंच हरिशंकर वर्मा, रोहराकला सरपंच राजेन्द्र साहू, नगर विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव, पार्षद सम्पत जायसवाल, धर्मेंद्र श्रीवास, एल्डरमैन तुलसी सोनवानी, हीरा सोनी, अमित बंजारे, लेखराम साहू, व यूथ क्लब के अजय यादव, नीतीश वर्मा, सुरेश कुमार राजपूत, प्रदीप वर्मा, जानेश यादव, रिंकू विश्वकर्मा, पंकज यादव, डुकेश साहू, दौलत राजपूत, रवि वर्मा, हरिकिशन, राजेन्द्र गन्धर्व, रितेश साहू, श्रेयांश यादव, मयंक यादव, दुर्गा प्रसाद, एवं युवाओ की मौजूदगी रही!!