मुक्तांजलि वाहन से टकरा कर कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, September 10, 2022

मुक्तांजलि वाहन से टकरा कर कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ..... देखिए खास खबर

 तखतपुर से टेकचंद कारड़ा की खास रिपोर्ट 


तखतपुर - मुक्तांजलि वाहन से टकरा कर कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने बताया कि मुंगेली निवासी दीवान चंद गोगिया उम्र 40 वर्ष अपनी कार सीजी 28 एम 3927 से बिलासपुर निजी काम से गया था वहां से वापस अपने घर मुंगेली जा रहा था तभी खपरी रियांश गोल्ड के पास पहुंचा ही था कि सामने की ओर से आ रही मुक्तांजलि एंबुलेंस ने ठोकर मार दिया जिससे कार चालक व अंदर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

दीवान चंद गोगिया पिता वाढू राम उम्र 46 साल निवासी मुंगेली जो अपनी कार सी जी28 एम  3927 से बिलासपुर से मुंगेली आ रहे थे.. की खपरी रियांस गोल्ड के पास मुक्तांजलि से एक्सीडेन्ट हुवा है जिसे डायल 112 की सहायता से  तखतपुर अस्पताल लाया गया।


Pages