भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ दस दिनों से जारी श्री गणेश महोत्सव.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, September 11, 2022

भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ दस दिनों से जारी श्री गणेश महोत्सव.... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 

जगह जगह विभिन्न समाजों एवं अन्य संगठनों द्वारा स्वागत  मंच बनाकर फूलों की वर्षा कर  किया भव्य स्वागत



मुंगेली // कोरोना के कारण दो साल तक शहर में स्थगित रहे गणेश महोत्सव में इस बार भक्तों में उत्साह देखते ही बना। दस दिन तक चले धार्मिक कार्यक्रमों में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। वहीं, शनिवार को गणपति विसर्जन में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर से गणेश झांकी निकलकर शहर के हदयस्थल पड़ाव चौक, माता परमेश्वरी चौक, पुराना बस स्टैंड, दाऊ पारा होते हुए सुरीघाट मूर्ति विसर्जन के लिए पहुँची। जहाँ लोगों द्वारा जगह जगह गणेश झांकी शोभायात्रा की स्वागत के लिए देवांगन समाज , साहू समाज, यादव समाज सहित अन्य समाज एवं संगठनों द्वारा स्वागत मंच बनाकर फूलों की वर्षा कर  शील्ड एवं नारियल भेंट कर गणेश समिति के सदस्यों का स्वागत किया। जहां लोगों द्वारा गणपति बप्पा मोरेया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाए गए। विघ्नहर्ता श्री गणेश के जयघोष दिनभर गूंजते रहे। विभिन्न पंडालों में सजाए गए गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।  श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ गणपति की शोभा यात्राएं निकालीं और विधिविधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया। डीजे और बैंडबाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में झूमते-नाचते भक्तों ने अबीर गुलाल की होली खेली।

 शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और विधिविधान से पूजन के बाद उनसे अगले वर्ष दोबारा आने के वादे के साथ प्रतिमा का विसर्जन सुरीघाट तालाब में किया।


*देवांगन समाज द्वारा स्वागत मंच बनाकर फूलों की वर्षा के साथ किया भव्य स्वागत


 देवांगन समाज द्वारा स्वागत मंच बनाकर गणेश झांकी शोभायात्रा  की फूलो की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जहाँ समाज के लोगो द्वारा लाल वस्त्र पहनकर  सामाजिक एकता के परिचय देते हुए भगवान श्री गणेश की जयकारे के स्वागत करते नजर आए। जहां गणेश झांकी शोभायात्रा  डीजे व धूमाल के मधुर धुनों में निकली, नाचते - झूमते भक्तों ने आकर्षण का रंग भर दिया। आकर्षक लाइट,  बेहतरीन बैकग्राउंड व आतिशबाजी ने लोगो को देंर रात तक टिकाए रखा। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं में इजाफा नजर आये। इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, छत्तीसगढ़ देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष विष्णु देवांगन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष जलेश देवांगन, कोषाध्यक्ष अजय देवांगन, महेश बंटी देवांगन, सुदामा देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूब, मंच संचालक बलराम देवांगन, नानू देवांगन, द्वय अनिल, आनंद, शरद, रामकिशोर, पल्ला, वीरेंद्र, अमरनाथ, जगदीश, अजय, जन्नत, ददुआ, राज, ओमकार,धनराज, सूरज,अमन, तीरथ पवन देवांगन का विशेष सहयोग रहा।


Pages