शासकीय महाविद्यालय सरगांव में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 20, 2021

शासकीय महाविद्यालय सरगांव में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन .... देखिए खास खबर

 शासकीय महाविद्यालय सरगांव में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट


मुंगेली (सरगांव)- संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में छात्र हित में 6 सूत्री की माँगो को लेकर प्रचार्य को ज्ञापन सौपा 

इसमे प्रमुख मांग यह इस प्रकार है महाविद्यालय में छात्रों को दिए जाने वाला पहचान पत्र उच्च गुणवत्ता पूर्ण हो, प्रत्येक नियमित छात्रों को लाइब्रेरी से 2 पुस्तकें दिए जाएं, छात्राओ के किये एक कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए, लाइब्रेरी में वाचनालय की व्यवस्था की जाए, कालेज में कम्प्यूटर युक्त कक्ष की व्यवस्था की जाए, और अंतिम मांग एस टी/एससी जो पूर्व के सत्र में नियमित छात्र रहे है उनका पूर्ण रूप से छात्रवृत्ति प्रदान की जाए!

 जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी अम्बस्ट ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी मांग 7 दिन के भीतर पूरा करने का वादा किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद, सांसद प्रतिनिधि निखिल कौशिक, हितेश कौशिक, ओसामा खान, यस शर्माआदिल खान,राहुल वर्मा,रवि प्रकाश, निखिल कौशिक ,संजू,लाला,प्रवीण, सूरज जलबावरे, हिमांशु, गोविंद साहू,हैदर खान संदीप साहू,स्वाति छत्री, अन्नु गायकवाड़, भुनेश्वरी वर्मा,रेश्मी टण्डन, ज्योति,एवं महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राये उपस्थित रहे


Pages