गुरु खुशवंत साहेब के नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौटते वक्त असामाजिक तत्वों ने किया पथराव,कार के शीशे टूटे*.... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, July 12, 2025

गुरु खुशवंत साहेब के नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौटते वक्त असामाजिक तत्वों ने किया पथराव,कार के शीशे टूटे*.... देखिए खास खबर......

 गुरु खुशवंत साहेब के नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौटते वक्त असामाजिक तत्वों ने किया पथराव,कार के शीशे टूटे.....


*भोइनाभाटा बायपास के पास हुई घटना, सतनामी समाज में भारी आक्रोश*


CG. Right Times news.,.........

बेमेतरा - सतनामी समाज के प्रतिष्ठित गुरु एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को उस समय हमला हुआ जब वे नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौट रहे थे। यह घटना बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग में भोइनाभाटा के समीप घटित हुई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले में गुरु खुशवंत साहेब की कार के सामने का शीशा टूट गया है। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद सतनामी समाज में भारी आक्रोश पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, काफिले को रोकने का प्रयास किया गया और कुछ उपद्रवियों ने कार पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।


साथ ही समाज के लोगों ने इस घटना और प्रशासनिक सुरक्षा पर कड़ी निंदा की और परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास से आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की कुशलता की कामना की। और ऐसे सामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी के ऊपर प्रशासन से मांग करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।


Pages