शासकीय महाविद्यालय कोतरी जिला मुंगेली की वेबसाइट(http://kotrigovt.cg.nic.in) का हुआ उद्घाटन
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली- जिला कलेक्टोरेट स्थित एन आई सी सभा कक्ष में विगत दिनों शासकीय महाविद्यालय कोतरी जिला मुंगेली की वेबसाइट(http://kotrigovt.cg.nic.in) का उद्घाटन द्वारा विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में प्राचार्य डॉ. डी.एस. मिश्रा द्वारा किया गया एवं शासकीय महाविद्यालय की ओर से श्री मनोज कुमार सिंह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्रशासन द्वारा वेबसाइट बनाने का अनुरोध स्वीकार कर एनआईसी मुंगेली शासकीय महाविद्यालय कोतरी के लिए सूचनाप्रद वेबसाइट तैयार किया गया । वेबसाइट में विभिन्न प्रकार की महत्त्वपूर्ण जानकारी एवं लिक प्रदान किया गया है जैसे की छात्र कार्नर, नोटिस, शैक्षणिक, रिपोर्ट, मीडिया, मासिक उपलब्धियां एवं अन्य सुविधाए उपलब्ध हैं ।
वेबसाइट की मुख्य विशेषताएं:
1: वेबसाइट अनुक्रियाशील और द्विभाषी है जो अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा दोनों का समर्थन करती है।
2: वेबसाइट पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं सुरक्षा लेखा परीक्षा पूर्ण किया गया हैं।
३: छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षिक लिंक जोड़े गए हैं जैसे ई-बुक्स, पुस्तकालय, पढाई तुहार द्वार।